Breaking News

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सिख रेजीमेंट के म्यूजियम को देखा

रामगढ़l आज 21 अक्टूबर को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रामगढ़ के सिख रेजीमेंट के म्यूजियम को देखा जहां पर सिख वीरों की वीरता का वर्णन किया गया है। बच्चों ने देखा कि कैसे वीर सैनिक अपने देश के लिए अपने प्राणों को हंसते-हंसते कुर्बान कर दिया । म्यूजियम में बचपन में विभिन्न प्रकार के शास्त्रों को दिखा जिससे उन वीर सैनिकों ने वीरता पूर्वक युद्ध लड़ा था। बच्चों को उन वीरों की वीरता के संघर्ष के बारे मे बताया गया।सिख रेजिमेंट के जवान अपने अदम्य साहस के लिए जाने जाते हैं। सिख रेजिमेंट का आदर्श-वाक्य है’निश्चय कर अपनी जीत करूं’सिख रेजिमेंट और सिख लाइट इंफ़ैंट्री की वॉर क्राई ‘जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल’ हैl

सिख रेजिमेंट ने सारागढ़ी की लड़ाई लड़ी थी. इस लड़ाई में 21 सिख सैनिकों ने करीब 10,000 अफ़ग़ानों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी थी। वहबच्चों को कारगिल युद्ध के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन सिमिति के सदस्यो एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों का अच्छे से ध्यान रखा।