- मुस्लिम समाज के लोगों की दिल्ली ईच्छा है कि आसिफ इकबाल को बनाया जाए कांग्रेस का प्रत्याशी
इससे पार्टी की जीत की संभावना बढे़ेगी
रामगढ़। राज्य में सभी गठबंधन विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं, राज्य के चर्चित रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा आज अपने प्रत्याशी का नाम दिल्ली में तय किया जाएगा। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ममता या आसिफ इकबाल
तय होगा आज
वहीं, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों से हो रही है इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी पूर्व विधायक ममता देवी होंगी या फिर पार्टी नए प्रत्याशी का चयन करते हुए मो आसिफ इकबाल को अपना प्रत्याशी बनाएगी।
दो दिनों पूर्व रामगढ़ विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने नये प्रत्याशी देने की मांग की थी
इधर, दो दिनों पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने प्रदेश नेतृत्व से मिलकर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नया प्रतयाशी देने की मांग की थी। जिसपर पार्टी मंथन कर रही है। इस दौरान सभी प्रखंड अध्यक्षों ने पुराने प्रत्याशी को टिकट देने का जोरदार विरोध किया गया। कहा गया कि यदि पुराने प्रत्याशी को उतारा गया तो पार्टी की जीत की उम्मीद काफी कम हो जाएगी।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी संख्या मे ंहै मुस्लिम समुदाय
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 56 हजार मतादाता हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के 65 हजार मतदाता हैं। जो कि किसी भी प्रत्याशी के हार जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग चाह रहे हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उनके समाज से प्रत्याशी दे। अब देखना है कि पार्टी इसपर क्या निर्णय लेती है।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज तीन प्रत्याशी जीत चुके हैं चुनाव और दो बार द्वितीय स्थान पर रह चुके हैं
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शहीद मंजरूल हसन खान से 1972 के चुनाव में जीत हासिल किया था। उसके बाद उनकी पत्नी शाहेदुन निशा ने जीत दर्ज किया था। इसके बाद मुस्लिम समाज के चर्चित नेता शब्बीर अहमद कुरैशी उर्फ भेड़ा सिंह ने जीत दर्ज किया था।
जबकि आगे चलकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शहजादा अनवर द्वितीय स्थान पर रहे। जिससे पता चलता है कि यदि कोई पार्टी मुस्लिम समाज से प्रत्याशी देती है तो उनकी जीत की अच्छी संभावना है।
हाजी वसीम सहित कई लोगों ने मो आसिफ इकबाल को प्रत्याशी बनने की मांग की
वहीं, हाजी वसीम ने कांग्रेस पार्टी से मांग किया है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इसबार के चुनाव में पार्टी मो आसिफ इकबाल को अपना प्रत्याशी बनाये। कहा कि यदि पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो रामगढ़ में पार्टी की जीत तय है। जबकि मो राजा ने कहा कि मो आसिफ इकबाल राजनीति के साथ समाज सेवा से जुड़े रहते हैं। अस्पताल, विद्युत ऑफिस, सीओ ऑफिस, थाना, स्कूल सहित सभी स्थान पर लोगों की ममद को वे तत्पर रहते हैं। इसलिए हमारे समाज की ईच्छा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाये।
यदि लोगों की ईच्छानुसार मुझे प्रत्याशी बनाया गया तो मैं रामगढ़ विधानसभा की सीट पार्टी की झोली में डालुंगाः आसिफ इकबाल
वहीं, मो आसिफ इकबाल ने मुस्लिम समाज द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने कि मांग किये जाने पर कहा कि यदि पार्टी द्वारा मुझे प्रत्याश्ी बनाया गया तो मेरी जीत तय है। क्योंकि मैं मुस्लिम समाज के साथ साथ हिन्दू, सिख, ईसाई सभी को साथ लेकर चलता हूं और सभी के हित में कार्य करता हूं। चाहे किसी को अस्पताल, प्रशासन, विद्युत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय,स्कूल सहित कहीं भी मदद की जरूरत हो मैं हमेशा मदद के लिए तत्पर रहता हूं। इसके अलावे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर जरूरतमंद के सुख दुख मैं हमेशा साथ खड़ा रहता हूं।