- रामगढ़ में कई स्थानों पर हुआ जोरदार स्वागत
- जनता की सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य है: प्रदीप प्रसाद
रामगढ़l हजारीबाग सदर के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद आज अपने समर्थ को के साथ रजरप्पा मंदिर में पहुंचकर मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया हैl रजरप्पा से वापस हजारीबाग लौटने के क्रम में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद का रामगढ़ जिला में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया हैl
रजरप्पा में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कियाl इसके बाद प्रदीप प्रसाद का चितरपुर क्षेत्र मांडू रामगढ़ शहर के बाजारटांड में स्वागत किया गयाlशहर के थाना चौक में प्रदीप प्रसाद ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कियाl यहां बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत कियाl शहर के थाना चौक और रांची रोड में भाजपा समर्थको ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद को मिठाई खिलायाlथाना चौक के बाद प्रदीप प्रसाद का रांची रोड में दुर्गा मंडप के पास स्वागत किया गयाl स्वागत करने वालों में दिनेश प्रसाद साहू,विजय जायसवाल,डॉ संजय सिंह,पंकज साहा,धनंजय कुमार पुटुस,सरदार अनमोल सिंह,रविंद्र कुमार साहू,संदीप कुमार,महेंद्र प्रजापति,ऋषिकेश सिंह,सैयद किरमानी,कुणाल दास,रांची रोड में उमेश प्रसाद,अजय कुमार साहू,राजू सिंह,कृष्ण कुमार सहित बड़े संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत कियाl
हजारीबाग सदर के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने झारखंड संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया हैl मैं उसे पर खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगाl प्रदीप प्रसाद ने कहा कि मैं हजारीबाग की जनता का सेवा करते आया हूं कर रहा हूं और आगे भी करते रहूंगाl मेरा राजनीतिक का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की सेवा करना ही हैl उन्होंने कहा कि हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से भाजपा की बड़ी जीत होगीl मुझे पूरा विश्वास है कि हजारीबाग की जनता मुझे हर हाल में चुनाव में भारी वोट देकर विजय बनाएगीl