Breaking News

चिकोर में 70 लोगों की हुई नेत्र जांच

भुरकुंडा। नवभारत निर्माण संघ के द्वारा गुरुवार को भदानी नगर चिकोर गांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 70 लोगों की नेत्र जांच की। जिसमें मोतियाबिंद के 8 मरीज मिले। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने लोगों से कहा कि आंखों की सही देखभाल करना बहुत जरुरी है। किसी प्रकार की तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सकों से सलाह ले। इंसान के जीवन में आंख अनमोल है। जांच में पाए गए मोतियाबिंद के मरिजों को ललिता नेत्रालय में ऑपरेशन के लिए जाने की बात कही। शिविर में उपमुखिया कृष्णा कुमार कुशवाहा, संस्था के शिवदयाल सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, करन रवि, इशू मुंडा आदि उपस्थित थे।