Breaking News

ट्रैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

भुरकुंडा।भदानीनगर पुलिस ने सोमवार को आइएजी डैम रेलवे लाइन के समीप से एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बरकाकाना-पतरातू रेल लाइन के पोल संख्या 111/19 और 111/21 के बीच रेलवे लाइन के समीप एक व्यक्ति का शव को देखा गया। जिसकी सूचना भुरकुंडा स्टेशन प्रबंधन और भदानीनगर पुलिस को दी गई। इसके बाद आरपीएफ और भदानीनगर के एएसआई नूतन आशीष तिर्की, यमुना प्रसाद भोलटा दल बल के साथ पहुंचे।

 

शव का सिर क्षत विक्षत था। शव को देखने से कयास लगाया कि किसी ट्रेन से गिरने या उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष, गुलाबी कमीज, नीला पैंट पहने है। व्यक्ति को देखने से प्रतीत हो रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। अनुसंधान की जा रही है।

preload imagepreload image
04:30