पतरातू। पतरातू क्षेत्र के पूजा पंडालों में मां दुर्गे की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद हजारों श्रद्धालु भक्तों ने पतरातु डैम में मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस अवसर पर विभिन्न पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने लाउड स्पीकर, साउंड बॉक्स, तासा पार्टी और बैंड बाजे के साथ मां दुर्गे की विदाई की। इसमें खासकर जनता नगर, न्यू मार्केट, शाह कॉलोनी, हनुमान गढ़ी, पंच मंदिर, पतरातू पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। दूसरी ओर पतरातू क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन के पूर्व श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर पुष्पांजलि, अपराजिता पूजा, नवपत्रिका विसर्जन, शोभा यात्रा के बाद शांतिदान और सिंदूर दान में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने मां दुर्गे को सिंदूर चढ़ाया और एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरा।