Breaking News

युवक ने छडवा डैम में कूदकर की आत्महत्या,गांव में शोक की लहर

घटना का कारण अज्ञात, पुलिस कर रही जांच

हजारीबागl जिला के कटकमसाडी प्रखंड के कंचनपुर गांव के निवासी धर्मेन्द्र गोप ने छडवा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय धर्मेन्द्र, संतोष गोप का पुत्र था। दुर्गा पूजा के दौरान जागरण देखकर घर लौटने के बाद, वह सुबह अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला। धर्मेन्द्र आस-पास के गांवों से दूध इकट्ठा करने का काम करता था। परिवार को इस घटना की कोई आशंका नहीं थी। जब धर्मेन्द्र काफी समय बाद भी घर नहीं लौटा, तब परिवार को पता चला कि छडवा डैम के पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल और चप्पलें पड़ी हैं।
गांव वालों ने तत्काल स्थानीय ओ पी पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पाण्डेय को सूचित किया। थाना प्रभारी ने एन डी आर एफ टीम को बुलाकर शव को बाहर निकालने का निर्णय लिया। धर्मेन्द्र के डैम में डूबने की खबर मिलते ही सैकड़ों गांववाले छडवा डैम के पुल के पास जुट गए और खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि, अंधेरा होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
सोमवार सुबह धर्मेन्द्र का शव पुल के पास से बाहर निकाला गया। ओ पी पेलावल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भीखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया। थाना प्रभारी वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि मामले की जांच विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही हैl
धर्मेन्द्र की असमय मृत्यु से कंचनपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार और मित्रों के बीच गहरा दुख है। गांव के लोगों ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और धर्मेन्द्र के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
यह घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य और इससे जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित करती है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच से उम्मीद है कि इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का पता चल सकेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जा सकेंगे।