Breaking News

बरकाकाना स्टेशन पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का किया गया जोरदार स्वागत

  • आरती उतारकर व चालकों को मिठाई खिलाकर किया रवाना
  • लोकमान्य सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने निर्धारित रूट पर नहीं चलेगी
  • बरकाकाना मुरी होकर चलाया जाएगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    सप्ताह में एक दिन होगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन

बसंत कुमार

बरकाकाना (रामगढ़)lदुर्गा पूजा के मौके पर रेल मंत्रालय द्वारा हाजीपुर जोन के गया जंक्शन से मुंबई कल्याण स्टेशन तक सीधी रेल सेवा शुरू की गई है। रविवार को शाम लगभग 7:00 बजे गया से चलकर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बरकाकाना पहुंची। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल परिचालन प्रबंधक केके राजहंस, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीन मेहता व सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिनिधियों को शोल वापस गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मंडल रेल परिचालन प्रबंधन केके राजहंस द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे द्वारा बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर रेलवे हमेशा तत्पर रहती है। क्षेत्र के लोगों को मुंबई जाने के लिए कोई बेहतर विकल्प नहीं थी। रेलवे द्वारा गया से मुंबई तक सीधी रेल सेवा शुरू कर क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी गई है। कोरोना कल के समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सेवाओं को रोक दी गई थी। जिसे रेलवे द्वारा लगभग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बरकाकाना से बीआईटी मेसरा होते हुए रांची जाना निश्चित की गई थी। पिछले दिनों बरकाकाना, सिधवार बीआईटी मेसरा रेलवे ट्रैक पर पहाड़ों से पत्थर टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मुरी होकर रांची चलाया जाएगा। रेलवे द्वारा दिशा निर्देश मिलने के उपरांत एक्सप्रेस को बीआईटी मेसरा होकर चलाया जाएगा‌। सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी, 2एसी 3 एसी, स्लीपरव जनरल सहित कुल 22 बोगी होगी। लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस संख्या 22358 डाउन हाजीपुर जोन के गया जंक्शन से बुधवार को समय शाम 7:00 बजे से शुरू होकर शुक्रवार को मुंबई लोकमान्य टर्मिनल जंक्शन स्टेशन 5:50 पर पहुंचेगी।

इस दौरान सुपरफास्ट एक्सप्रेस का वाणिज्य ठहराव कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना बीआईटी मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्ली, बांद्रा, ओकला, भुसावल, जलगांव, नासिक, कल्याण स्टेशन पर किया गया है। बरकाकाना स्टेशन पर एक्सप्रेस की पहुंचते ही सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद सपत्नी डॉक्टर सपना कुमारी द्वारा एक्सप्रेस को आरती उतारते हुए चालक दल को मिठाई खिलाया गया। मंडल रेल परिचालन प्रबंधक द्वारा चालकों को माला पहनकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। गया से सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू होने के बाद 11:50 पर टाटीसिलवे स्टेशन पहुंचेगी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गया से शुरू होने के बाद दूसरे दिन सुबह 4:53 पर झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंच कर 4:55 पर प्रस्थान करेगी। इसके बाद 3:00 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचकर 3:05 पर नागपुर स्टेशन से प्रस्थान करते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन शुक्रवार के सुबह 5:50 पर पहुंचेगी। इसके बाद लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन मुंबई से गाड़ी संख्या 22357 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दोपहर के 1:15 पर शुरू होकर रविवार के रात 10:50 पर गया जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। गया जंक्शन में ही एक्सप्रेस का मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। रेलवे द्वारा सप्ताह में दो दिन ही एक्सप्रेस का परिचालन कराया जाएगा। जो बुधवार को गया से चलकर शुक्रवार को मुंबई पहुंचेगी‌। मुंबई से चलकर रविवार को गया पहुंचेगी। मौके पर रंजीत पांडे विजय जायसवाल कमलेश यादव सूरज कुमार विनीत यादव सुजीत कुमार यादव संजय यादव भीम यादव बलजीत यादव गणेश यादव त्रिभुवन यादव विकास यादव शहीद कई रेल अधिकारी उपस्थित थे।