Breaking News

सार्वजनिक रावण दहन समिति पारसोतिया ने भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया

रामगढ़l तेतरिया टांड़ ग्राउंड रामगढ़ में रावण दहन का कार्यक्रम हुआlजिसमें रावण का पुतले को जला कर बुराई पर अच्छाई कि जीत का जश्न मनाया गयाl जो हर साल कि भाति इस वर्ष भी श्री श्री रावण दहन समिति रामगढ़ यूथ रामगढ़ के द्वारा काफी अच्छे से मनाया गयाl इस कार्यक्रम में मनमोहक रामलीला, झांकी, आतिशबाजी और उसके बाद रावण दहन किया गयाlइस रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका श्रीमति ममता देवी, विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर प्रसाद, धनंजय कुमार पुटुस,सुनील मिश्रा थेl

इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कैलाश मुंडा,कृष्णा महतो, राजू कुशवाहा, महेंद्र मुंडा, विक्रम प्रसाद कुशवाहा, कपूर प्रसाद कुशवाह,रूपेश गुप्ता, केवल पासवान, पप्पू कुशवाहा, राजू करमाली,शिबू गंझू ने अपना कीमती वक्त दिएl
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रौशन कुमार , कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, वरीय उपाध्यक विक्की चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष दिलिप कुमार,आलोक कुमार, दीपू सिंह, सचिव गोलू कुमार, सह सचिव कुणाल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राम कुमार, सह कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी अंकित कुमार सिन्हा, रणधीर कुमार, महामंत्री अजय कुमार, दीपक मुंडा, संगठन मंत्री पिंटू गुप्ता, अनिल साहू संगठन,सचिव कृष्णा गंझू, भूषण कुमार, साज सज्जा प्रभारी संदीप दांगी, प्रीतम कुमार, ने अपना काफी वक्त दे कर इस कार्यक्रम को सफल बनायाl वही सदस्यों में शक्ति प्रसाद, पारस महतो, अजीत कुमार, राहुल गुप्ता, अर्जुन महतो, सनी मुंडा, अशोक साव, रतन महतो, बलराम कुमार, कपिल कुमार, सुजीत कुमार, आकाश कुमार, सुधीर कुमार, अविनाश कुमार, अभिषेक कुमार, कैलाश महतो, गोलू कुमार, सावन कुमार, संजय महतो, मुन्ना कुमार, डेविड कुमार, डब्लू कुमार, रवि गोसाईं, धीरज राम, रवि शंकर साव, दशरथ कुमार रावण निर्माण के मुख्य कलाकार है सोनू कुमार, देव कुमार, रिशु कुमार, बिट्टू कुमार, संचित कुमार, राज साव, ने अपना पूर्ण टाईम दे कर ईश कार्यक्रम को काफी बेहतर ढंग से मनायाl