Breaking News

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

रामगढ़lआज 8 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एवं दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान का आज चौथी पुण्यतिथि के रामगढ़ जिला अध्यक्ष केवल पासवान का आवास पर उनके चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको याद करते हुए रामगढ़ जिला अध्यक्ष केवल पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान का शानदार व्यक्तिगत देश की युवा पीढ़ी के लिए राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देश के सभी वर्गों के लिए लंबे समय तक प्रेरणादाई बना रहेगा। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त दलित नेता जीवन बाबू के बाद पदभूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को देशवासी राष्ट्रीय स्तर का दलित नेता मानते थे। भारतवर्ष के लोगों में दलित नेता के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सामान्य रूप से काम करने की एक अलग पहचान थी। वह सिर्फ दलितों के ही नहीं समाज के हर वर्ग की भलाई चाहते थे।
आरक्षण के लिए मंडल आयोग की सिफारिश करने के लिए सवर्णों को भी 15% आरक्षण देने की आवाज उठाई थी। उनका मानना था कि सवर्णों में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। ताकि वह भी समाज मैं कदम से कदम मिलाकर सामान्य रूप से चल सके। उनके मांग के अनुरूप ही केंद्र की मोदी सरकार ने सवर्णो को भी 10% आरक्षण देने का निर्णय लिया। इसके लिए भी देश के सवर्णो में उनकी एक अलग पहचान बनी। जिसे देशवासी सदा याद रखेंगे।उनके बारे में लोगों का मानना है वह समाज के सर्वमान्य हितो को दिलाते रहे। वे जीवन पर्यंत मजलूमो और मजदूरों की आवाज बने रहें।
उनकी चौथी पुण्यतिथि पर पार्टी के पदधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की उनके विकास कार्यों एवं उनके विचारों को हर प्रखंड हर पंचायत में पहुंचने का कार्य करेगी।
उपस्थित पदधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का नाम ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रधान महासचिव उपेंद्र गुप्ता, रामगढ़ जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता,अंकित कुमार, राज कुमार, रिशु कुमार,अभिषेक कुमार, अंशु कुमार, विकास कुमार, गौतम कुमार,उदय कुमार एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।