पतरातू। पतरातू प्रखंड के पीटीपीएस डैम के निकट स्थित वारिस पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि नवरात्र के दौरान दुर्गा जी के नव रूपों की पूजा की जाती है। तथा विजय दशमी के दिन रावण दहन किया जाता है। वहीं मां दुर्गा जी के द्वारा राक्षस महिषासुर का वध किया जाता है। जिसका अर्थ ये है की बुराई पे अच्छाई की सदैव जीत होती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चे बच्चियों द्वारा डांडिया डांस भी किया गया। एवम बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से खूब मस्ती किया। कार्यक्रम को रेखा रानी, मंजू प्रिया, तरन्नुम, मरियम, स्मृति, डॉली, लवली, गुड़िया, निर्मला, निशा, नेहा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।