- बिशुनपुर विधानसभा चुनाव लडेगी सीपीआई:पी.के .पांडेय
रांचीlआज बिशनपुर विधानसभा के टोटो में सीपीआई का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बसंत गोप की अध्यक्षता में कार्यकर्म की शुरुआत हुई। संचालन जिला सचिव कॉम महेंद्र उरांव के द्वारा किया गया।कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद सदस्य पी के पांडेय,गुमला जिला प्रभारी अजय सिंह,झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव पुष्कर महतो आंदोलन कारी जितेंद्र कुशवाहा मुख्य रूप से शामिल हुए।कार्य कर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कॉम पीके पांडेय ने कहा की सीपीआई का एक एक कार्यकर्ता रात दिन शोषित और वंचितों की लड़ाई लड़ता रहा है और सैकड़ों साथियों ने संघर्ष में अपनी शहादत दिया है।विशुनपुर की जनता पिछले कई सालों से लगातार ठगी जा रही है ।लेकिन अब नही वक्त आ गया है विधान सभा में लाल झंडा का प्रतिनिधी सीपीआई का विधायक सदन में जाए।
झारखंड आंदोलनकारी एवम किसान सभा के पुष्कर महतो ने कहा की जल जंगल जमीन की रक्षा और समता जजमेंट को लागू करे।
गुमला जिला के प्रभारी अजय सिंह ने कहा की वक्त का तकाजा है की झारखंड बनने के बाद स्थानीय नीति के आंदोलन से निकले हुए नेता इस विधान सभा का प्रतिनिधित्व कर रहा है मगर अफसोस है की न तो आज तक नीति बनी नही नियोजन नीति ।क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप है ,जनता आज नदी और तालाबों के पानी पर निर्भर है,विकास क्षेत्र का तो नही मगर विधायक का हुआ है।ऐसे विधायक को इस बार हम सबक सिखाएंगे और हमारे सभी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए गांव गांव जाकर जनता की समस्याओं को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे और जनता से वादा करेंगे की सीपीआई आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा एक बार सीपीआई की भी आजमा कर देखें, इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से अनिल असुर जोनी उरांव,मिजोव ,रोजलिन तिर्की सीताराम उरांव इंदु, सही सैकड़ों लोग शामिल थे