- एक गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रामगढ़lपुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ में रविवार को एसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर अवैध अंग्रेजी शराब के जब्त करने की जानकारी दी. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुये रामगढ़ जिला में अवैध शराब के कारोबारियों / व्यापारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे छापामारी अभियान के तहत पारसोतिया में एक आवास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रामगढ़ के पारसोतिया में एक किराये के कमरा में अवैध तरीके से विभिन्न तरह के नकली / सस्ता शराब को मिक्स कर उसे विभिन्न कम्पनी के ब्रांडेड बोतल में भरकर रामगढ़ के बाजार में उंचे दामों पर बेचा जा रहा है. साथ हीं काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है. इस सूचना पर एसडीपीओ रामगढ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा छापामारी अभियान में पारसोतिया स्थित एलवेस्टर सीट के एक कमरा में छापामारी किया गया. उक्त कमरा से खुले व बंद कार्टुन में विभिन्न कंपनियों के अंग्रेजी शराब का बोतल, खाली बोतल, शराब का रैपर व शराब सील करने वाला झारखण्ड सरकार का मुहर लगा स्टीकर बरामद हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने न्यू कॉलोनी बागीचा रामगढ निवासी श्याम कुमार उर्फ श्याम कुमार कसेरा उम्र 24 वर्ष पिता अशोक प्रसाद कसेरा को हिरासत में लिया. पूछताछ में कसेरा ने बताया कि सब अंग्रेजी शराब नकली है. जिसे जैनामोड बोकारो से लाया गया है. इसे विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतलों में भरकर उस पर शराब कंपनी का रेपर लगाकर व ढक्कन के उपर झारखण्ड सरकार का मुहर वाला स्टीकर लगाकर उसे रामगढ़ के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते है. दुर्गापूजा को लेकर रामगढ़ के बाजार में बेचने की तैयारी के लिये कमरा में जमा किया गया था. पुलिस ने पकडे गये आरोपी पर रामगढ थाना में कांड संख्या-311/24 के तहत अंग्रेजी शराब का भंडारण करने व नकली शराब को मिक्स करने का प्राथमिकी दर्ज करते हुये कसेरा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैl
पुलिस ने मैकडॉवल नंबर वन 375 एमएल का छह पीस 180एमएल का 25 पीस, रॉयल स्टेग 180एमएल का आठ पीस व 750एमएल का तीन पीस, रॉयल चैलेंज का 375एमएल का पांच पीस व 180एमएल का पांच पीस व 750एमएल का दो पीस, सिग्नेचर 750 एमएल का तीन पीस, पीएम ब्लेक का 375एमएल का 12पीस, स्टरलिंग रिजर्व 375एमएल का 20 पीस, 180 एमएल का सात पीस सहित इसका रेपर, झारखंड सरकार का मुहर व स्टीकर का बंडल, खाली बोतल भी जब्त किया गया है. छापामारी दल में एसडीपीओ सहित पुनि रामगढ कृष्ण कुमार, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, पुअनि सलीमुद्दीन खान सहित शसस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्रेसवार्ता में एसपी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे.