रामगढ़ l पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ में एसपी अजय कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता कर सोनडीहा में 21 व 26 सितंबर को अलग-अलग हुई दो लूट कांड का खुलासा कियाl एसपी ने बताया कि वेस्ट बोकारो थाना के सोनडीहा में 21 सितंबर को संतोष सोनी पिता रामप्रकाश सोनी के आवास व 26 सितंबर को बबलू सोनी पिता शिवचरण साव के घर से लूट की घटना हुई थी. इस दोनों मामले के खुलासा के लिये एसडीपीओ रामगढ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकडे गये आरोपियों में अतना मांडू निवासी दीपक कुमार पिता अखिलेश्वर प्रसाद व भदवा मांडू निवासी शमीम खान उर्फ सोनी खान शामिल है. पकडे गये अपराधियों ने पूछताछ में अपराध की बात स्वीकार की है. उनके निशानदेही में कांड में लूटा गया सामान चरही हजारीबाग स्थित श्रृष्टि ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया. साथ ही ज्वेलर्स दुकान के मालिक कजरी, हजारीबाग निवासी रविन्द्र सोनी पिता मनोहर सोनी को भी गिरफ्तार किया गया. उक्त दोनों काण्डों में शामिल छह अन्य अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. फिरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
पुलिस के द्वारा जब्त सामान पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया बाइक संख्या जेएच02बी-6392, 12 जोड़ा चांदी का पायल वजन करीब 475 ग्राम, छह पीस चांदी का चेन-66 ग्राम, सोने का बिस्कुट का कटिंग वजन करीब 10 ग्राम (24 कैरेट), चांदी का बिस्कुट वजन करीब 948 ग्राम शामिल है. छापामारी दल में एसडीपीओ रामगढ परमेश्वर प्रसाद, पुनि मांडू सुरेश लिंडा, पुअनि सह वेस्ट बोकारो थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि संजय बेदिया, सअनि राजेश कुमार राय सहित शसस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्रेसवार्ता में एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.