रामगढ़ l पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में रविवार को जिला के अनि व सअनि के पद पर प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों के लिये विरिंग समारोह का आयोजन किया गयाl मौके पर एसपी अजय कुमार ने कहा कि रामगढ जिला के प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेवारी के लिये शुभकामना है. कहा कि प्रोन्नत मिलना सेवा अवधि का एक प्रक्रिया है. लेकिन इससे यह भी सुनिश्चत होता है कि आप नये दायित्व के लिये तैयार है. आप सभी अपने कार्य को बेहतर ढंग से निर्वाहन करें. ताकि रामगढ पुलिस की सेवा जिलावासियों को सुलभ हो सके. इस दौरान एसपी अजय कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर रामगढ जिला के 18 साक्षर आरक्षियों को सअनि व दो सअनि पुलिस पदाधिकारियों को पुअनि के पद पर प्रोन्नति दी गई है. इसमें सअनि से पुअनि के दो पदाधिकारियों में पुअनि अजित कुमार सिंह व पुअनि शिवनन्दन यादव शामिल हैं. जबकि 18 साक्षर आरक्षियों में जिन्हें सअनि बनाया गया है. उनमें सअनि संजय कुमार गोराई, सअनि अरविन्द कुमार सिंह, सअनि उपेन्द्र कुमार मेहता, सअनि राम महली, सअनि सुनील मुण्डा, सअनि अशोक कुमार सिंह, सअनि राजेश तिर्की, सअनि दामोदर राम, सअनि फ्रांसिस सोय, सअनि दुर्गा उरांव, सअनि अटल गुड़िया, सअनि दीपक उरांव, सअनि बिनोद गाड़ी, सअनि गन्दूर उरांव, सअनि निर्मल लकड़ा, सअनि हिरा कुमारी, सअनि बसंती तिर्की, सअनि जुलियाना धान शामिल हैं. एसपी ने सभी नये प्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षकों का विरिंग समारोह में स्टार लगाया. मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.