Breaking News

प्रधानमंत्री को प्रदेश भाजपा के नेता सही जानकारी नहीं दे रहे हैं

  • 65% सदानों से प्रधानमंत्री मिलते तो उपेक्षित सदानों को मरहम लगता: क्षितीश कुमार राय

रांचीlप्रधानमंत्री जी का झारखण्ड आगमन चुनावी कार्यक्रम थाl प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में आदिवासियों एवं छात्रों से मिलने का कार्यक्रम रखा गया यह एक चुनावी रणनीति है। लेकिन सदान अर्थात वैसे सभी लोग जो यहां के मूलवासी हैंl भले ही वह अगड़ी हो, पिछड़े हो, दलित हो सभी सदान समुदाय से आते हैं। झारखण्ड कि राजनीतिक में सबसे बड़ा वर्ग सदान हैं,उनसे प्रधानमंत्री का नहीं मिलना राजनीतिक दृष्टिकोण से बड़ा भुल है, मिलते तो अपेक्षित सदानों को मरहम लगता है। उक्त प्रतिक्रिया मर्माहत झारखण्ड आन्दोलनकारी व विभिन्न भाषाओं के ज्ञाता, साहित्यकार, नागपुरी गायक सह मूलवासी सदान मोर्चा के वरिष्ठ सलाहकार क्षितीश कुमार राय ने कही है। कहा शायद भाजपा झारखण्ड प्रदेश के नेता प्रधानमंत्री को झारखण्ड की वास्तविकताओं के सन्दर्भ सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।
राय बताया यह बात बिल्कुल सच है, कि मूलवासी सदानों का ज्यादातर वोट भाजपा को मिलता है। कहा झारखण्ड के भाजपा सदानों को बन्धुवा मजदूर समझने की भुल ना करे।
कहा यदि प्रधानमंत्री,सदानों को भी मिलने के लिए बुलाते और उनकी समस्याओं को सुनते तो सकारात्मक संदेश जाता। राय ने बताया कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद द्वारा इस दिशा में प्रयास किया गया तथा बीजेपी के राज्य स्तरीय नेताओं से आग्रह किया गया था कि एक सदान प्रनिधि मंडल को भी मिलने का मौका दिया जाय लेकिन उनकी बातो ध्यान नहीं दिया गया।
क्षितिश कुमार राय ने झारखण्ड के सभी सदान भाइयों बहनों माताओं से अनुरोध किया है कि अपने हित और सदानों के हित में जाति धर्म को भूलकर एक हो जाय और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताकत से एहसास करा दें कि भविष्य में भी झारखण्ड प्रधानमंत्री आएं या कोई दल के केन्द्रीय नेता तो सदानों को खोजें।