पलामूlआज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड के,चौपरिया,बेड़मा,बभंडी पचलेवा, केल्हार में बदलाव यात्रा का के 15वां दिन जनसंपर्क अभियान किया ग्राम- बेड़मा में आम सभा किया गया जिसकी अध्यक्षता रामजन्म भूइंया ने किया डालटेनगंज बिधानसभा उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने जनसमस्याओं से अवगत हुआ जहां पर यह पाया कि झारखंड सरकार के द्वारा नल जल योजना के तहत लगाया गया टंकी एवं पाइप का निर्माण बिल्कुल घटिया किया गया है पुरी पलामू जिला में इस योजना का यही स्थिति है लेकिन वर्तमान विधायक एवं पूर्व जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नहीं है वही पलामू उपायुक्त भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।वही ग्राम पचलेवा एवं केल्हार में हाथी के झुंड ने हजारों ग्रामीणो के फसल को बर्बाद कर घर को ध्वस्त कर दिया लेकिन इस और किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया बल्कि वन विभाग के टीम भी मुक्त दर्शक बने हुए हैं वन विभाग के पदाधिकारी माफिया से मिलकर जंगल को साफ कर इमारती लकड़ी से तरह-तरह के सामग्री बनवाने में लगे हुए हैं लेकिन जंगली जानवरों को जंगल की और कैसे खरीदना है इस और उनका कोई ध्यान नहीं है और ना ही फसल बर्बादी और गरीबों के हुए ध्वस्तु घरों का अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता को साथ लेकर वन विभाग के पदाधिकारी एवं डीएफओ का घेराव करेगी। पार्टी के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता शमशुद्दीन अंसारी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी का यह बदलाव यात्रा गांव से लेकर शहर तक आम जनता के लिए विकास की एक नई गाथा दिखेंगी जरूरत है रूचिर कुमार तिवारी के हाथों को मजबूत करने की। बदलाव यात्रा में किसान नेता रामराज तिवारी, सुरेश ठाकुर, अभय कुमार भूइंया, जितेंद्र सिंह अशोक कुमार तिवारी, सोनू अहमद, जमालुद्दीन रामशरण भूइंया बिहार भूइंया गुमानी राम, बनारसी राम,टेनी भूइंया, गफ्फार मिंया,सोहरई कोरवा, रघुवीर परहिया,रघु कोरवा, लीलावती देवी,लगनी देवी,सुरती देवी, सरस्वती देवी,ननदेवन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।