Breaking News

इनरव्हील क्लब रामगढ़ ने ब्रिगेडियर पुरी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया

रामगढ़lइनरव्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम ब्रिगेडियर पूरी पार्क रामगढ़ मे किया गयाlइनरव्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वारा डस्टबिन इंस्टॉल किया गया ताकि लोग पार्क को स्वच्छ बनाए रखेंl

अध्यक्ष पिंकी पोद्दार ने कहा हर व्यक्ति स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनेlशुरुआत अपने घर एवम आस पास के एरिया को स्वच्छ बनाए रखेlमौके पर पिंकी पोद्दार,सचिव नवलजीत कौर, शर्मिष्ठा दत्ता,ममता गंगवाल,पिंकी गांधी आदि लोग मौजूद थेl