रामगढ़ l राधा गोविंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के स्नातकोत्तर सत्र 2022 – 24 के विद्यार्थियों की विदाई तथा 2024 – 26 के विद्यार्थियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के सभी सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्व.राधा देवी एवं स्व.गोविंद साह के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया।इसके बाद सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार ने नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: समारोह में छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, शायरी और नाटक जैसे विभिन्न प्रस्तुतियां दी । सोनल, निशा, फूल, प्रीति, सुनैना, नीतीश, मितेश, गगन, खुशी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में जहां एक ओर सीनियर्स ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया वही जूनियर्स ने सभी खेल में साथ दिए।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कार्लोस टोप्पो एवं सहायक व्याख्याता डॉ राकेश कुमार महतो ने छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर विश्वविद्यालय के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो रश्मि, कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय, विभाग के अन्य व्याख्यातागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।