- सच्चे मन से मांगे गए मुरादे होती है पूरी
- पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालून में लगी कि सीसीटीवी कैमरा,श्रद्धालु रहेंगे कैमरे की नजर में
बसंत कुमार
बरकाकाना (रामगढ़) रामगढ़ पतरातु मुख्य मार्ग पर स्थित बंजारी मंदिर में शरदीय नवरात्रा शुरू होते ही कलश स्थापित कर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। महालया व वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। वही मंत्रो उच्चारण से पूरे क्षेत्र भक्तिमय माहौल में बदल चुका है। श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया जा रहा है। बंजारी मंदिर की महानता कुछ इस कदर है कि इस मार्ग से गुजरने वाले बड़े व छोटे गाड़ी के चालक द्वारा मंदिर में माथा टेक कर अगरबत्ती लेना नहीं भूलते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि घने जंगलों के बीच वन देवी के रूप में बंजारी मंदिर स्थित था। सड़क निर्माण के दौरान बंजारी मंदिर सड़क किनारे स्थित हो गया। जहां सच्चे मन से मांगी गई सभी मुरादे माता के दरबार में पूरी होती है। मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। बरकाकाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जहां विश्व विख्यात मंदिरों का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। पूजा के दौरान आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले नया नगर बरकाकाना मैं पूजा की जोर-जोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। विभिन्न तरह के झूला पूजा के दौरान आकर्षण का केंद्र बना रहता है। पूजा के दौरान रामगढ़ जिला प्रशासन को यातायात सुचारू बनाए रखना चुनौती बना रहता है। जबकि रामगढ़ जिला पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू बनाए जाने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है। पांचो पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाई गई है। ताकि किसी भी तरह की ताकि विधि व्यवस्था भंग करने वाले पर तत्काल कार्रवाई किया जा सके।