रामगढ़ l गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय 22 झारखंड बटालियन एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी एएनओ लेफ्टीनेंट डॉ अमन वर्मा के मार्गदर्शन पर सर्वप्रथम विश्वविद्यालय परिसर में साफ- सफाई किया। उसके बाद रामगढ़ शहर के गांधी चौक से होते हुए बिजुलिया तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के जरिए पूरे शहर को स्वच्छता का संदेश दिया। सभी लोगों ने एनसीसी कैडेट्स को इस पहल के लिए सराहना की।कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अन्य विद्यार्थियों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा की जीवन में स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ जीवन का आनंद उठाया जा सकता है।
सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की एनसीसी कैडेट्स का कर्तव्य है कि न केवल स्वयं साफ सफाई का ध्यान रखें बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक करे।
प्रतिकुलपति प्रो रश्मि ने कहा की एनसीसी कैडेट्स की स्वच्छता अभियान में भागीदारी से हमारा समाज एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकता है।कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा की एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन और स्वच्छता के प्रति समर्पण हमें गर्व महसूस कराता है।
विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने स्वच्छता अभियान की काफी सराहना की।कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदीप कुमार रजक और अजीत कुमार ने किया।