- मनुआ-फुलसराय में जमा चारकोल उठाने को लेकर कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष
- चारकोल के अवैध कारोबारी का ग्रामीण कर रहे जोरदार विरोध
- रोजाना 30 से 40 ट्रक चारकोल का हो रहा उठाव
- जिला के भुरकुंडा और पतरातू रेलवे साइडिंग में गिराया जा रहा चारकोल
रामगढ़l झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला में अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहे हैंl चुनाव के इस मौसम में अवैध कारोबारी जमकर फायदा उठाने में लगे हुए हैंl रामगढ़ जिला में बड़े पैमाने पर कोयला के अवैध कारोबार के अलावा चारकोल का कारोबार भी चल रहा हैl
रामगढ़ जिला के मनुआ फुलसराय चारकोल का पहाड़ बना हुआ हैl लगभग आधा किलोमीटर की दूरी में लगभग 200 फीट ऊंचाई तक जमा चारकोल को अवैध कारोबारी उठा रहे हैंl जिसका गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे हैंl पिछली दो रातों से गांव के इस स्थान पर ग्रामीण जमा होकर अवैध कारोबारी से लड़ाई लड़ रहे हैंl ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना इस स्थान से 30 से 40 ट्रक और हाईवा चारकोल उठाया जा रहा हैl यहां से चारकोल को उठाकर भुरकुंडा और पतरातू रेलवे साइडिंग में गिराया जा रहा हैl वही भुरकुंडा और पतरातू रेलवे साइडिंग में कोयला में चारकोल को मिलाकर ट्रांसपोर्टिंग किया जा रहा हैl जानकारों की माने तो जिला के भुरकुंडा, पतरातू, कुज्जू और मायल रेलवे स्टेशन के साइडिंग मैं कोयले में चारकोल मिलने का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा हैl बताया जाता है कि रेलवे साइडिंग से पावर प्लांट जाने वाले कोयले में माफिया लोग मिलकर चारकोल की मिलावट कर रहे हैंl इसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहता हैl जिसके कारण इस अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही हैl बताया गया कि मानव फुल सराय में सोलार एक्सप्लोसिव के बगल में जमा चारकोल को उठाकर रेलवे साइडिंग ले जाया जा रहा हैl यहां ग्रामीण अवैध कारोबारी का जमकर विरोध कर रहे हैंl पिछले दो दिनों से ग्रामीण और अवैध कारोबारी के बीच जोरदार विवाद हो रहा हैl यह विवाद कभी भी खूनी संघर्ष में तब्दील हो सकता हैl