रांचीlभारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी रांची जिला परिषद ने पार्टी सदस्य सह झारखंड हाई कोर्ट में अधिवक्ता कॉमरेड अशोक कुमार सिंह के अस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।अशोक सिंह न केवल पार्टी वे हाई कोर्ट में अधिवक्ता मोर्चा के भी सदस्य थे एवम हाई कोर्ट में केंद्रीय सरकार के सहायक अधिवक्ता के तौर पर दस वर्षो तक सेवा दिया एवम वर्तमान में राज्य सरकार के हाई कोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल के रूप कार्यरत थे। कॉम अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह शुरुआत के अपने स्कूली दिनों से ही सीपीआई के पूर्ण सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे इनका जीवन संघर्षों का जीवन रहा है ।मात्र 63 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुक जाने से इनकी मौत हो गई ।इनकेआस्मिक निधन पर जिला सचिव अजय सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की कॉम अशोक सिंह के जाने से एक सच्चा कम्यूनिस्ट और संघर्ष करने बाला साथी खो दिया है । कॉमरेड अशोक सिंह का असमय जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है ।1984 से सीपीआई के सक्रिय सदस्य रहे है। गरीबों और वंचितों के लिए हमेशा खड़े रहते थे, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे और सामाजिक जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।पार्टी ने एक योद्धा को खो दिया ।पार्टी उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है ।