Breaking News

धनवार से गिरिडीह तक परिवर्तन रथ यात्रा का भव्य आयोजन हुआ

गिरिडीहl आज धनवार से गिरिडीह तक “परिवर्तन रथ यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा ने राजधनवार से होते हुए बरमसिया मोड़, बिरनी मोड़, सरिया, बाघा चौक, बगोदर बस स्टैंड, तिरला मोड़, औरा मोड़, गोपालडीह मोड़ और डुमरी को अपने मार्ग में शामिल किया।

रथ यात्रा में हमारे साथ पूर्व सांसद रवींद्र राय,जमुआ विधायक केदार हाजरा,वरिष्ठ भाजपा नेता और गिरिडीह जिला परिषद के उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव और बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो जैसे प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।यह परिवर्तन रथ यात्रा जनता के विकास और समृद्धि के नए अध्याय की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।