- प्राइवेट अस्पताल के तर्ज पर मॉडल हॉस्पिटल बनेगा बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिली स्वीकृति: अंबा प्रसाद
हजारीबागlजिला के बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक व प्राइवेट अस्पताल के तर्ज पर बहुत जल्द बनेगा। इस कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव को प्राइवेट अस्पताल के तर्ज पर बनाया जाएगाlजहां 10 बेड का सेंट्रल इमरजैंसी यूनिट, ट्रॉमा सेंटर इत्यादि की व्यवस्था होगी।इसके अलावा चिकित्सकों के रहने के लिए डॉक्टर एवं स्टाफ क्वार्टर भी बनेगाl ताकि चिकित्सीय पदाधिकारी बड़कागांव में रहकर ही स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र वासियों को प्रदान कर सके।
विधायक अंबा प्रसाद ने इस मामले को लेकर कई बैठकों में ट्रॉमा सेंटर बनवाने की मांग की थीl जिसके बाद अंततः इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिली है। विधायक अंबा प्रसाद जी ने कहा कि आधुनिक एवं प्राइवेट अस्पताल के तर्ज पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव को संवारा जाएगा लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा बड़कागांव में ही उपलब्ध होगी। इस कार्य में लगभग 5 करोड़ की लागत आएगी जिसके लिए जिला परिषद द्वारा निविदा भी आमंत्रित कर दी गई है।