भुरकुंडा। बरका सयाल क्षेत्र भुरकुंडा कोलियारी में कई सालों से बंद पड़ी ओल्ड संगम खादन के आने जाने वाले रास्ते के बीच में तीन फीट का होल बन गया। इसमें गैस का रिसाव हो रहा है जिसमें स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वही बगल में रह रहे लोगों का कहना है कि अचानक यहां पर होल बन गया और धीरे धीरे होल की गहराई बढ़ते ही जा रही है।इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी पड़ने जाते हैं। आने वाले दिनों में बहुत बड़े ख़तरे का संकेत है। स्थानीय लोगों ने प्रबंधन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।