मृतक प्रीतम के परिजनो से मिले सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबागl लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत चौपारण प्रखण्ड के बहुचर्चित ट्रेलर दुर्घटना में 17 वर्षीय प्रीतम कुमार के मौत के चौथे दिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव उनके परिजनों से मिले। सांसद श्री जायसवाल ने कहा यह दुःखदाई घटना है। इस संकट की घड़ी में हम सभी भाजपा परिवार आपके साथ खड़े है। कहा प्रसाशन नियम संगत परिजनों को सहयोग करें। पूर्व विधायक ने कहा कि चौपारण में सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही एवं प्रसाशन के विधि व्यवस्था में लचीलेपन के कारण आये दिन वाहन दुर्घटना में लोग मौत के शिकार बन रहे है ।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पिंटू केशरी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौर, नरेंद्र कुमार, नारायम यादव, भाजपा नेता राजदेव यादव, अजय मेहता, सियाराम सिंह, शिक्षक शिवकुमार यादव, अशोक केशरी, प्रदीप केशरी, राहुल केशरी, दीपक केशरी, नंदू केशरी, राजेश केशरी, राजा केशरी, संजय केशरी, गोपाल केशरी, पवन सिंह, ईश्वरी यादव, मंटू सिंह, प्रमोद सिंह, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

preload imagepreload image
20:08