पतरातू(रामगढ़)lस्वच्छता पखवाड़ा दिवस के तहत पीवीयूएनएल के द्वारा शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पतरातू में फल दार पौधो का वृक्षा रोपन किया गया। स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा तथा पीवीयूएनएल के संतोष कुमार सहित कई अधिकारियों तथा स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल प्रांगण में फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर संतोष ने बच्चो को बताया कि यह एक पौधा मां के नाम लगाना है और इनकी देख भाल भी करनी है। आप सभी अपने अपने जन्म दिन पर एक पौधा जरूर लगाएं । प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि वृक्ष लगाने से बच्चों को प्रकृति से जुड़ने का मौका मिलता है । वातावरण स्वच्छ होता है । इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।