Breaking News

ब्लू प्लेनेट पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़ l ब्लू प्लैनेट पब्लिक स्कूल परिसर में संध्या 04:00 बजे से बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में मानसिक अक्षमता , नशामुक्ति तथा ओटिज्म के संदर्भ में जन जागृति सह लोककल्याण हेतु एक विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। महिला सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भरता की बुनियाद पर आधारित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता दीप शिखा रांची की सुप्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा वत्स थीं।आयोजन का शुभारंभ सामान्य शिष्टाचारों के पश्चात डाॅ वत्स का विद्यालय की संचालिका हेमंती देवी , आर बी एस एस के धनंजय कुमार पुटूस , भारत विकास परिषद् के आचार्य त्रिपाठी , नीरज पाठक , राजेश कुमार साह , रामटहल महतो तथा समिति की रामगढ़ प्रभारी मनीषा कौंडल के द्वारा पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर मुख्य अतिथि के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।

मुख्य वक्ता की गरिमामई आभा के साथ डाॅ अनुराधा वत्स ने कार्यशाला की परिलक्षित विषयवस्तु पर गहरी सूझ-बूझ , अनुभव की सुगंध एवं भावी योजनाओं की पगडंडीयों का अद्भुत विष्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने गर्भस्थ शिशु की विकास प्रक्रिया , माता-पिता की मनोदशा , अविभावकों की नशाखोरी के दुष्परिणाम , अक्षमता के प्रकार , ओटिज्म सहित इतनी गूढ़तम जानकारियां साझा कीं कि उपस्थित अन्य अतिथिगणों ने प्रशंसनीय मुद्रा में तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। सभा को क्रमशः आचार्य त्रिपाठी , धनंजय पुटूस , नीरज पाठक , मल्लिका दत्ता सहित अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का विसर्जन डाॅ वत्स के सान्निध्य में महिला सशक्तिकरण की चुनौतियों का सामना करने के संकल्प के साथ हुआ। आयोजन का संचालन कवि / लेखक राज़ रामगढी ने किया , जबकि आभार ज्ञापन मल्लिका दत्ता ने किया। कार्यक्रम की सफलता में मनीषा कौंडल की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्योति मानसाता , नीलम केसरी , पूनम टोप्पो , रानी देवी , अनिता देवी , सुषमा शर्मा , सुमन देवी , चंदा देवी , गीता देवी सहित कई अन्य स्वरोजगारोन्मुखी महिलाएं भी उपस्थित थीं। इस तथ्य की जानकारी मीडिया प्रभारी राज़ रामगढी ने साझा की है।