Breaking News

सीसीएल ऑफिसर क्लब चरही में हुई कांग्रेस पार्टी के मांडू विधानसभा स्तरीय बैठक

चरही(हजारीबाग)lसीसीएल ऑफिसर क्लब चरही में मांडू विधानसभा स्तरीय बैठक हुई । जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम एवं मंच संचालन उप मुखिया अभिजीत सिंह ने किया।। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि छाया वर्मा ने अपने संबोधन में सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया की बूथस्तर एजेंट को सम्मान देना एवं कमेटी मजबूत करना साथ ही साथ चार-पांच बूथ के साथ सप्ताह में एक-एक सम्मेलन करना। ताकि हमारा आने वाला विधानसभा में कांग्रेस की जीत सुरक्षित हो।। वही झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मांडू विधानसभा के पूर्व विधायक मांडू विधानसभा में 1985 से लेकर आज तक यह सीट हम लोगों के परिवार के पक्ष में रहा है इससे पूर्व में पांच बार हमारे पिताजी स्वर्गीय टेकलाल महतो विधायक रहे हैं और अभी वर्तमान में तीन बार के विधायक मैं खुद रहा हूं इससे यह मैं कहना चाहता हूं कि मांडू विधानसभा में जयप्रकाश भाई पटेल चाहे वह झामुमो हो भारतीय जनता पार्टी हो या वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से मैं अगर चुनाव लड़ता हूं तो जीत हमारी तय है क्योंकि मांडू विधानसभा के कोई भी ऐसा गांव नहीं है चाहे वह शिक्षा का काम हो या विकास का मांडू विधानसभा में तत्पर रहते हैं मुख्य रूप से शामिल मांडू पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल प्रवक्ता शांतनु मिश्रा रियाज अहमद जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव चुरचू प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह वरिष्ठ नेता लखराज सिंह रविंद्र साहूसेवा निर्मित सब इंस्पेक्टर भुवनेश्वर महतो बालेश्वर महतो चुरचू प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो अशोक तुरी जयप्रकाश यादव मुस्लिम अंसारी शिव कुमार सोनी रोहन महतो आरिफ अंसारी चोलेश्वर महतो अभिजीत सिंह शांतनु मिश्रा कुलेश्वर करमाली विजय प्रसाद सागर महतो भुनेश्वर तुरी सुरेंद्र मिश्रा विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार अब्बास अंसारी शशि भूषण सिंह रामेश्वर महतो मुख्तार अंसारी मुस्तकीम अंसारी जावेद असगर अहमद जावेद परवेज निक्कू सिंह अहमद जावेद खान मालती देवी कंचन देवी दशमी देवी मालती देवी सोनिया देवी शीला देवी सावित्री देवी सीता देवी लालखो देवी सालको देवी बबीता देवी एवं पार्टी के गण मान्य लोग उपस्थित थेl