Breaking News

ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया शुभारंभ,मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को किया रवाना

रामगढ़lआगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया व ईवीएम एवं वीवीपैट जागरूकता के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मंत्रिमंडल) निर्वाचन विभाग झारखंड के निर्देशानुसार बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का फीता काट कर शुभारंभ किया। साथ ही उपायुक्त ने चार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर मॉक पोल कर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से समाहरणालय आने वाले लोगों को ईवीएम व विविपैट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने तक जिले में समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई हैl वही प्रचार वाहनों के द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं को ईवीएम विविपैट के संचालन प्रक्रिया, मॉक पोल करने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मैनेजर आईटी, एसमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।