Breaking News

रांची मुरी रेल खंड पर मुरी स्टेशन के निकट मालगाड़ी हुआ दुर्घटनाग्रस्त

रांची l रांची मुरी रेलवे खंड के बीच मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दोनों इंजन दुर्घटनाग्रस्त हो गएl एक इंजन डिरेल हो गया है,जबकि दूसरा पलट गया हैl इस हादसे में किसी भी तरह के जानोमाल के नुकसान की सूचना फिलहाल नही हैl स्थनीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ हैl हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पहुची, सबसे राहत की बात हैl रेल हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ हैl

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा से चलकर मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थीl जिसके बाद मालगाड़ी अनलोड कर वापस आ रही थीlउसी दौरान लगाम नामक जगह पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गएl जिसमे एक इंजन डिरेल हो गया जबकि दूसरा जमीन पर पलट गयाl जिस जगह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई हैl वह सुइसा रेल डिवीजन के तहत आता है. सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल हुई हैl जिसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ हैl पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।