- नए महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने संभाला कार्यभार
रजरप्पा(रामगढ़)lआज 17 सितंबर को रजरप्पा क्षेत्र में नए महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं बिनोद कुमार का स्थानांतरण माइंस रेस्क्यू स्टेशन रामगढ़ में महाप्रबंधक के तौर पर हुआ है। बिनोद कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर कल्याण प्रसाद का स्वागत किया तथा उन्हें महाप्रबंधक का पदभार सौंपा। इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी, रजरप्पा परियोजना आर के सिंह, परियोजना पदाधिकारी, रजरप्पा वाशरी परियोजना उमेश कुमार, सभी विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। बिनोद कुमार ने कुल 7 महीने 17 दिनों की सेवा रजरप्पा क्षेत्र को दिया।