पतरातू, (रामगढ़)। पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण सोमवार से ही पतरातू के आठों फाटकों को खोल कर जल निकासी किया जा रहा है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले तक डैम के केवल दो फाटकों को खोलकर जल निकासी किया जा रहा था। किंतु अनवरत बारिश और डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण सोमवार को एक-एक कर सभी फाटकों को खोलकर जल निकासी किया जा रहा है। इससे लाखों क्यूसेक मीटर प्रति घंटे पानी का निकासी किया जा रहा है। पतरातू डैम की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को की रात तक डैम के आठों फाटकों को नौ-नौ इंच खोल कर जल निकासी किया जा रहा है। इससे लाखों क्यूसेक मीटर प्रतिघंटे पानी की निकासी की जा रही है। ताकि डैम का सुरक्षा हो सके। डैम के केचमेंट एरिया में रात भारी बारिश होने के बाद डैम का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था। साथ ही इसके जल स्रोतों से पानी तेजी से डैम में पहुंच रहा है। जबकि पतरातू डैम की क्षमता 1332 रेडियस लेवल है।