Breaking News

पारसनाथ स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ स्वागत

गिरिडीहlआज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है। इससे झारखंड के नागरिकों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। इन सभी वंदे भारत ट्रेन के परिचालन शुरू होने से अब लोग कम समय में लंबी दूरी को तय कर सकेंगे। इन सभी वंदे भारत ट्रेनों में दो वंदे भारत ट्रेन “गया से हावड़ा” और “टाटानगर से पटना” जो पारसनाथ स्टेशन में रुकती हुई जाएगीlजिससे गिरिडीह जिला के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। इन दोनों ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन से हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, मंत्री बेबी देवी, पूर्व गिरिडीह सांसद रविंद्र पांडे,गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद रहें।

“गया से हावड़ा” तक सफर तय करने वाली वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी :

यह गया से 3:15 दोपहर में खुलेगी और कोडरमा होते हुए पारसनाथ स्टेशन संध्या 5:15 पर आएगी और वहां से धनबाद, आसनसोल,दुर्गापुर होते हुए रात्रि 9:05 में हावड़ा जंक्शन पहुंच जाएगी।
यही ट्रेन हावड़ा से सुबह 6:50 में खुलेगी और दुर्गापुर,आसनसोल, धनबाद होते हुए पारसनाथ स्टेशन पर 10:13 दिन में पहुंचेगी। वहां से कोडरमा होते हुए गया 12:30 में गया पहुंच जाएगी।

“टाटा से पटना” तक का सफर तय करने वाली बंदे भारत ट्रेन इस समय सारणी :

यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:30 पर खुलेगी और चंडिल,मुरी, बोकारो, गोमो होते हुए पारसनाथ सुबह 9:05 पर पहुंचेगी। वहां से कोडरमा गया होते हुए पटना जंक्शन रात्रि 12:45 पर पहुंच जाएगी।
यही ट्रेन वापसी में पटना जंक्शन से
दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और गया कोडरमा होते हुए पारसनाथ स्टेशन संध्या 5:45 पर पहुंचेगी यहां से गोमो, बोकारो,मुरी,चंडिल होते हुए रात्रि 9:30 पर टाटा स्टेशन पहुंचेगी।