- महिलाओं और युवतियों ने नियम पूर्वक की करम डाली की पूजा,मांदर की थाप पर थिरके लोग
पतरातू (रामगढ़)। औद्योगिक क्षेत्र पतरातू के विभिन्न गांवों में शनिवार को करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को एकादशी के दिन बहनें दिन भर निर्जला उपवास रख कर शाम में स्नान कर ध्यान कर धान की फूल लाकर और डाली सजा कर अंकुरित जौ साथ रात्रि में पूजा कर भाइयों के लंबी उम्र की कामना की। पूजा के बाद बहनों ने ढोल, नगाड़े और मांदर की थाप पर करम गीत के साथ नृत्य किया। करम पूजा को लेकर शनिवार को रात भर पूरा इलाका गुंजयमान होता रहा।
इसके बाद रविवार को करम की डाली को पास के पवित्र जलाशय और नदी में विसर्जित किया गया। इसमें करम पूजा पतरातू, जयनगर, सांकुल, पालू, पिपरी टोला, कुर्बीज, चांडाल, हफुआ, इचापिरी, बटुका, सोलिया, पलानी, तालाटांड़, उचारिंगा आदि सहित पीटीपीएस क्षेत्र में मनया गया।