Breaking News

वंदे भारत की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बरकाकाना(रामगढ़)lरांची से पटना तक चलने वाले बंदे भारत एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक व्यक्ति रफीजुल मियां कुच बिहार पश्चिम बंगाल की मौत हो गई है। घटना के संबंध में हेहल स्टेशन प्रबंधक प्रदीप करमाली द्वारा बताया गया कि सिधवार व हेहल स्टेशन के बीच पॉल संख्या 651 के 31 व 32 के पास रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। बरसात के दिनों में पहाड़ों पर भू स्खलन होने के कारण पहाड़ों से टूटकर बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़ेरेलवे ट्रैक पर गिर जाती है। जिसे रोके जाने को लेकर संवेदक द्वारा मजदूरों के माध्यम से पहाड़ों से पत्थर गिरने वाले संभावित स्थानों पर जाली लगाने का काम किया जा रहा है। इसी दौरान रांची से पटना जाने वाले डाउन बंदे भारत एक्सप्रेस एक चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है। घटना की जानकारी रेलवे के बड़ी पदाधिकारी को भी दिया गया है।