रामगढ़l मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रामगढ़ एवं बोकारो जिले के लिए “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया फुटबॉल मैदान में आयोजित समारोह के दौरान रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में कुल 119439 लाभुकों के बीच 201 करोड़ 91 लाख 6 हज़ार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया वही उनके द्वारा 198 करोड़ 98 लाख 72 हजार रुपए की 376 योजनाओं का शिलान्यास, 23 करोड़ 5 लाख 7 हज़ार रुपए की 54 योजनाओं का उद्घाटन, कुल 430 योजनाओं में 423 करोड़ 94 लाख 86 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा हाल ही में रामगढ़ जिले में जिला स्तर पर हुई विभिन्न बहाली के तहत चयनित कुल 112 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिनमें जिला स्तर पर हुई चौकीदार बहाली परीक्षा के तहत 72, मनरेगा अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के 6, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) के 6 तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) के 14 एवं कंप्यूटर सहायक के 5, समाज कल्याण शाखा रामगढ़ अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई रामगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता के 2 परामर्शदाता के 1 व आंकड़ा विश्लेषक के 1, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) अंतर्गत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 1 तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक के 2 पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत मांडूडीह पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। मौके पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों ने सरकार की योजना से उन्हें मिले रहे लाभ को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दियाlवहीं मुख्यमंत्री के द्वारा लाभुकों को बढ़ चढ़कर योजनाओं का लाभ लेने की शुभकामनाएं तथा आने वाले समय में उन्हें सरकार से मिलने वाले अन्य लाभों की जानकारी दी गई।