Breaking News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संवाद आपके साथ कार्यक्रम के तहत देवघर और गिरिडीह के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की

रांची। “संवाद आपके साथ” कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आज देवघर, गिरिडीह जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं अग्रणी संगठन मोर्चा के सदस्यों से मुलाकात कर उनसे संपर्क स्थापित किया स्थापित किया।
इस क्रम में श्री कमलेश ने उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की बातें सुनता हूं कि उनकी क्या वेदना है संगठन की मजबूती में उन्हें क्या परेशानियां हैं ताकि उसे दूर किया जा सके। आज हमें आत्म चिंतन की जरूरत है कि चुनाव के दिन और चुनाव के दौरान हमारी कैसी भूमिका होनी चाहिए,हमारे लोग अपनी पूरी क्षमता का उपयोग चुनावी जंग को जीतने में कर पा रहे हैं या नहीं इसका आकलन जरूरी है। हमारी सक्रियता चुनाव के दिन बुथवार मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में होनी चाहिए। हमारी उदासीनता के कारण हमारे समर्थक मतदाता भी मतदान केंद्र तक आने में रुचि नहीं दिखाते। संगठन की असली परीक्षा चुनाव के दिन होती है और इसकी पूरी जिम्मेवारी संगठन के निचले क्रम के कार्यकर्ताओं की होती है।हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम उन्हें मजबूत करें, हमें अपने अंदर अनुशासन को लाना होगाl तभी पूरी क्षमता के साथ संगठन में काम कर सकेंगे। नेतृत्व की कार्यशैली को देखकर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्र लेख,मुन्नम संजय, रवींद्र वर्मा सोशल मीडिया अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सुनील सिंह, अभिलाष साहू राजेश चंद्र राजू,फैयाज केसर,प्रो उदय प्रकाश,रवि केसरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।