पतरातू। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जेएसपीएल पतरातू में जिंदल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम के प्रति समाज के अंतिम व्यक्ति को जागरूक करना था। इस शिविर में रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर जानकी, डॉक्टर आरती, मुकुल घोष, टेक्नीशियन पंकज कुमार,भूपेंद्र कुमार, प्रियंका मिंज मौजुद रही।शिल्पा संगम के द्वारा कैंसर से बचाव उसकी पहचान और इलाज की विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों ने मुंह, बच्चेदानी,और स्तन कैंसर के बारे में जानकारी और जांच किया गया।
जिंदल फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल ने महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए समाज के समग्र विकास के लिए स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण मानती है। तथा इनके मार्ग दर्शन में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए जिंदल फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत है। इस शिविर में 100 से भी अधिक महिला एवं पुरषों ने भाग लिया और उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी उचित जानकारी प्रदान की। शिविर में सीएसआर विभाग से डॉ. मंजू मिश्रा डॉ दिलीप कुमार ने भी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।