रामगढ़lरामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामगढ़ में सीबीएसई द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत आचार्यों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ शिशु मंदिर ,सरस्वती विद्या मंदिर कुंदरिया,सिरका, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ से 60 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में रणधीर कुमार मिश्रा एवं प्रीति लता उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकर लाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी एवम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। मौके पर अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षकों ने कहा तनाव मुक्त रहकर कार्य करना चाहिए। तनाव को दूर करने के लिए संगीत, ध्यान योग एक अच्छा माध्यम हो सकता है। यदि हम अपना सारा काम समय पर करें तो तनाव होने की संभावना बहुत कम होती है। समय-समय पर घर से बाहर घूमने के लिए भी जाना चाहिए।मौके पर कुंदरिया विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मिश्रा, सिरका के प्रधानाचार्य शंभू कुमार सिंह, आचार्य, दीदी जी एवं सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।