भुरकुंडा। थाना मैदान स्थित श्रावणी मेला समिति द्वारा श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद एक आवश्यक बैठक रखी गई,इस बैठक मुख्य रूप से सभी मंदिर कमेटी व समाजिक संस्था के लोग उपस्थित हुए, बैठक में श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न होने के बाद आय वयाय को लेकर चर्चा हुई,सभी मंदिर कमेटी के लोगो ने श्रावणी मेला समिति द्वारा दिए गए सहयोग पर समिति का सराहना किया कहा सहयोग प्रदान किए गये राशि से क्षेत्र में मंदिर इत्यादि विकास हो रहा है जो अति पर पर प्रशंसनीय है, कहा श्रावणी मेला रक्षा बंधन त्योहार में भाई बहनों के लिए घुमने के लिए मुख्य केंद्र बिंदु मंनोरंजन का बहुत बड़ा साधन है। उपस्थित समिति के लोगों ने कहा श्रावणी मेला का समापन होते ही श्रावणी मेला समिति द्वारा सफाई मजदूरों द्वारा ग्राउंड का सफाई कार्य कराई गई थी, लेकिन ग्राउंड के बगल पंगला आश्रम स्थानीय लोगों द्वारा छाई और कचरा फेंकने का काम किया जाता है जो बारीश के कारण कुछ कचरा बह कर फिर से ग्राउंड में बहकर चला गया था,जिसका कुछ लोग राजनीति षड्यंत्र के तहत शोशल मिडिया में भ्रमित पोस्ट डालकर श्रावणी मेला समिति को बदनाम करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे, जिसके बाद आज फिर श्रावणी मेला समिति द्वारा भुरकुंडा थाना में जेसीबी के माध्यम से सफाई और छोटे छोटे गढ्ढे को भरा गया,बैठक में आए लोगों ने एक स्वर में मेला समिति के क्रियाकलापों को सराहना करते हुए कहा कि सावन माह में भुरकुंडा क्षेत्र के लिए यह मनोरंजन का एक महीने का साधन है।बैठक में मुख्य रूप से चमन लाल,अजय पासवान मुखिया,श्रीनिवास,अजय साहू, नरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह,छोटू सिंह, राकेश सिंह,उत्तम सिन्हा, शंभू दुबे,उदय सोनी, हरीशंकर पांडेय, मंजीत रंजन, मुकेश राऊत, राजेश सोनी, रोशन पासवान, इत्यादि कई लोग उपस्थित थेl