Breaking News

भुरकुंडा मेन रोड अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर व्यवसायियों के साथ हुई बैठक

भुरकुंडा।भुरकुंडा थाना परिसर में गुरुवार को सड़क जाम की स्थिति को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने सड़क के किनारे और मुख्य बाजार के दुकानदारों को अपनी दुकान का सामान दुकान के शटर के अंदर ही रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने दुकान का सामान फुटपाथ और सड़क किनारे रख देते है। जिसके कारण बाहर से खरीदारी करने बाजार आने वालो को भारी परेशानी होती है। इसके साथ ही फुटपाथ का अतिक्रमण करने के कारण दोपहिया वाहन चालक अपनी गाड़ी सड़क पर ही खड़ा कर देते है। जिसके कारण सड़क जाम हो जाता है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि दुकानदार अपने दुकान का सामान दुकान के शटर के अंदर ही रखे। अगर दूकान का सामान दुकान से बाहर देखा गया तो उसे जब्त कर थाना लाया जायेगा। साथ ही पुलिस कानून संबध करवाई की जायेगी। मौके पर थाना के एसआई कुणाल कुमार, अविनाश कुमार, व्यवसायियों में शिवकुमार गुप्ता, राकेश जायसवाल, टीएन साहू, प्रकाश गोयल, अजय गोयल, दिनेश राजगढ़िया, प्रमोद राम, राजेश ठाकुर, पिंकू अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।