Breaking News

विधायक मद से कुल 40 योजनाओं की मिली स्वीकृत

पतरातू (रामगढ़)। पतरातू प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि विधायक अंबा प्रसाद की अथक प्रयास से पतरातू प्रखंड मे चहुमुखी विकास को लेकर विधायक नई अध्याय लिख रही है। विधायक अंबा प्रसाद पूरे क्षेत्र में बड़ी-बड़ी योजनाओं को क्रियान्वयन के बाद अब अपने विधायक मद से 2 से 3 लाख की छोटी-छोटी योजनाएं क्षेत्र में उतारने का काम कर रही है।विधायक मद की कुल 40 योजना को मिली स्वीकृति एवं एक एंबुलेंस कोयलांचल क्षेत्र के लिए भी स्वीकृत हुई। जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में विभिन्न प्रकार की विकास योजना उतारी गई है। जिसमे पीसीसी पथ, पेवर ब्लॉक पथ, यात्री शेड, शमशान शेड, छठ घाट, शमशान घाट, नाली निर्माण, मंदिर के समीप सुंदरीकरण, मंडा पूजा के लिए तारा माचा, चबुतरा निर्माण एवं विभिन्न प्रकार की योजनाएं शामिल हैं। जिसकी लागत 90 लाख रुपए से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद क्षेत्र की विकास के लिए 24 घंटे क्षेत्र में तत्पर रहती है रात हो या दिन कभी भी क्षेत्र में नजर आ जाती है।