Breaking News

कटिया गांव में विस्थापित,प्रभावित संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक

पतरातू (रामगढ़)। विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पीवीयूएनएल के विस्थापित,प्रभावित ग्रामीणों की बैठक कटिया में मुखिया किशोर कुमार महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विस्थापित-प्रभावितों की लंबित ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर शीघ्र ठोस पहल किया जायेगा। यदि प्रशासन और पीवीयूएनएल प्रबंधन आगामी 18 सितम्बर 2024 तक समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक पहल नहीं गया तो मोर्चा द्वारा घोषित आगामी 19 सितम्बर 2024 से पीवीयूएनएल गेट के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत विशाल धरना प्रदर्शन में कटिया गांव से हजारो हजार संख्या में महिला पुरुष भाग लेंगे यह आंदोलन भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 के अनुरूप मुआवजा, पॉलिसी बनाते हुए पीवीयूएनएल रोल पर विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की स्थाई बहाली, मैन पावर आउटसोर्सिंग तत्काल बंद करने, विभिन्न एजेंसियों के द्वारा रखे गए बाहरियों को तत्काल हटाने, भेल व भेल की एजेंसियों में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करवाने आदि मुख्य मांगो को पीवीयूएनएल और भेल के खिलाफ लेकर निर्णायक होगा। बैठक के माध्यम से आगामी 16 सितम्बर तक मुकम्मल तैयारी करने हेतु प्रत्येक गांवों में तैयारी बैठक की तिथि निश्चित किया गया। उसे निमित्त आज ग्राम कटिया में बैठक किया गया और कहा गया कि अपने अधिकारों को लेकर 19 सितम्बर से पीवीयूएनएल गेट के सामने हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चों का जन सैलाब उमड़ेगा बैठक में मुख्य रूप से भुवनेश्वर महतो, कोलेश्वर महतो, संगीता देवी, किरण देवी, प्रमिला देवी, मुन्नी देवी, सालखो देवी, शारदा देवी, मेट्रो देवी, मनी देवी, कालेश्वरी देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।