- उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत जवानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
- ओरमांझी एवम नामकुम में मृतक के घर पर जाकर करेंगे मुलाकात
- प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू के आवास भी जायेंगे
रांची l असम सरकार के मुख्यमंत्री एवम भाजपा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा 9 सितंबर सोमवार को अपराह्न 3 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।श्री विश्व शरमा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर ओरमांझी केलिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत जवान अजय कुमार मुंडा के आवास पर परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहां से श्री विश्व शरमा नामकुम जायेंगे और मृतक जवान स्व विकास लिंडा के परिजनों से मुलाकात करेंगे।श्री शरमा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू के कुचु,ओरमांझी स्थित आवास भी जायेंगे।श्री विश्व शरमा 10 सितंबर को 8 बजे प्रातः रांची से प्रस्थान करेंगे।