Breaking News

विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक

पतरातु (रामगढ़)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विस्थापित, प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पीवीयूएनएल के विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की बैठक कटिया सरना (काली मन्दिर) परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद एवं संचालन किशोर कुमार महतो व प्रदीप महतो ने संयुक्त रुप से किया। आयोजित बैठक में विगत को माँ पंचबहिनी स्कूल, लबगा में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ के द्वारा दिए गए आश्वासन से उम्मीद बँधा है। कि छाई डैम के साथ पीवीयूएनएल के सभी विस्थापित-प्रभावितों की लंबित ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर शीघ्र ठोस पहल किया जायेगा। यदि प्रशासन और पीवीयूएनएल प्रबंधन आगामी 18 सितम्बर 2024 तक समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक पहल नहीं गया तो मोर्चा द्वारा घोषित आगामी 19 सितम्बर 2024 से पीवीयूएनएल गेट के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत विशाल धरना प्रदर्शन के साथ क्रमवद्ध आंदोलन शुरु किया जाएगा। यह आंदोलन भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 के अनुरूप मुआवजा, पॉलिसी बनाते हुए पीवीयूएनएल रोल पर विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की स्थाई बहाली, मैन पावर आउटसोर्सिंग तत्काल बंद करने, विभिन्न एजेंसियों के द्वारा रखे गए बाहरियों को तत्काल हटाने, भेल व भेल की एजेंसियों में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करवाने आदि मुख्य मांगो को पीवीयूएनएल और भेल के खिलाफ लेकर निर्णायक होगा। बैठक के माध्यम से आगामी 16 सितम्बर तक मुकम्मल तैयारी करने हेतु प्रत्येक गांवों में तैयारी बैठक की तिथि निश्चित किया गया। कहा गया कि अपने अधिकारों को लेकर 19 सितम्बर से पीवीयूएनएल गेट के सामने हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चों का जन सैलाब उतरेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी पीवीयूएनएल प्रबंधन की होगी। बैठक में मुख्य रुप से श्री कुमेल उरांव, राजा राम प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, अलीम अंसारी, मुखिया सुमन भारती, कपिल मुंडा, कौलेश्वर महतो, मनु मुंडा, प्रमानन्द राजीव, प्रकाश कुमार, जगदीश मुंडा, रमेश राम, रिंकू देवी, प्रकाश कुमार, अमित, रवि मुंडा, किशोर प्रसाद, मनु मुंडा प्रेम कुमार, राकेश मुंडा, राकेश सिंह आदि भारी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित हुए।