- मांडू विधानसभा सीट पर झामुमो ने दावा ठोका
- वरीयता में टिकट पर मेरा हक,पार्टी नेतृत्व तय करेगी :फागु बेसरा
मांडू(रामगढ़)l झारखंड में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी हैl चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले विभिन्न दलों के प्रत्याशी अब अपने-अपने पसंद की सीटों पर दावा ठोकने लगे हैंl इस बार विधानसभा चुनाव में मांडू विधानसभा को लेकर इंडिया गठबंधन में आपसी तकरार दिखने लगा हैl वर्तमान समय यहां से विधायक जयप्रकाश भाई पटेल हैं l जिन्होंने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया हैl जयप्रकाश भाई पटेल ने हजारीबाग लोक सभा का चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ाl लेकिन वह हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव हार गएl अब जयप्रकाश भाई पटेल मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर चुके हैंl जयप्रकाश भाई पटेल मांडू विधानसभा से चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ना चाहते हैंl हालांकि मांडू विधानसभा सीट इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे का हैl जिस पर पहला हक झारखंड मुक्ति मोर्चा का बनता हैl ऐसे में यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी हैl
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह दर्जा प्राप्त मंत्री, सदस्य, झारखण्ड़ राज्य समन्वय समिति फागु बेसरा ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ेगीl अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वरीयता के आधार पर हक बनता है, इस पर पार्टी तय करेगीl पिछला चुनाव वर्ष 2019 में गठबंधन से जहां झामुमो ने चुनाव लड़ा थाl त्रिकोणीय संघर्ष में भाजपा दो हजार मतों से जीती थीl झामुमो पाँच हजार मतों से पीछे थाl AIMIM के चुनाव लड़ने के कारण भाजपा को इसका सीधा लाभ मिला था l इस बार जनता भूल नहीं करेगीl
इस क्षेत्र की जनता भाजपा,आजसू गठबंधन को सफाया करने का मन बना लिया हैl पिछला इतिहास नहीं दोहराएगीl फिर एक बार झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगीl
हेमन्त सरकार झारखंडी जनता के हित में कई योजनाओं को धरातल में उतारा गया हैl स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार से संबंधित कई योजनाओं को लागू किया गया हैl सर्वजन पेंशन योजना, मंईया सम्मान योजना, पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति योजना, उच्च शिक्षा के लिए सस्ता ब्याज पर ऋण, बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन योजना के तहत 50 लाख तक 40% सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैl किसानों के लिए दो लाख रुपये तक की ऋण माफ, बिजली बिल माफ एवं 200 यूनिट बिजली मुक्त दिया जा रहा है। केंद्र की योजना पीएम आवास से वंचित गरीबों को अबुआ आवास दिया जा रहा है।हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से विपक्षी दलों को बेचैनी हो गया है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता फागु बेसरा द्वारा मांडू सीट पर दावा ठोकने के बाद अब इंडिया गठबंधन में आपसी खींचतान होता नजर आने लगा हैl अब यह चर्चा होने लगी है कि मांडू विधानसभा सीट से कांग्रेस या झामुमो का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगाl ऐसे में मांडू विधानसभा सेट को लेकर इंडिया गठबंधन के बीच विवाद होता दिखने लगा हैl मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में जाने के बाद से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता उनका खुला विरोध करने लगे थेl समय-समय पर जयप्रकाश भाई पटेल भी हेमंत सोरेन पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ाl ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता उन्हें अब स्वीकार करेंगेl यह एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा हैl