पलामूlभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने बयान प्रसारित कर कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध आम जनता से संपर्क साधने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में बुथ स्तरीय कमेटी का निर्माण करने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रांची स्थित मोराबादी मैदान अंतर्गत जसपाल सिंह स्टेडियम पार्क के पास अटल टेंडर हांल में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने हेतु दिनांक 8 सितंबर को पलामू जिला के हजारों कार्यकर्ता रांची जाएंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। आम जनता एवं नौजवान साथियों से अपील है कि आप सभी भी इस सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले और संघर्ष को तेज कर एकजुटता का प्रदर्शन करें।