रामगढ़lइनरव्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वार टीचर्स डे मनाया गयाlरामगढ़ की सीनियर टीचर श्रीमति बी राहा को दुपट्टा देकर एवम पुष्गुच देकर सम्मानित किया गयाl इस मौके पर कहा गया कि टीचर्स डे का दिन हर बच्चे के लिए खास होता है। क्योंकि इस दिन उन्हें अपने शिक्षकों को आभार व्यक्त करने और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का अहसास करवाने का मौका मिलता है। यही कारण है कि टीचर्स डे शिक्षकों और छात्रों के बीच एक मजबूत संबंध का प्रतीक माना जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर अपने टीचर्स के प्रति प्रेम और आदर सम्मान को लाना है। इसके माध्यम से हम उनके इस योगदान की सराहना करते हैं और उनके समर्पण को प्रेरित करते हैं।जीवन की राह की मुश्किलों को आसान बनाना हर गुरु का परम उद्देश्य होता है। गुरु ही हमें जीवन की राह पर चलना सिखाता हlजीवन में अच्छे-बुरे की पहचान करवाता है। यही वजह है कि गुरुओं का दर्जा काफी ऊंचा होता हैlउनके सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सभी बच्चों के पास एक मौका होता है कि वह अपने टीचर का एक बार फिर से दिल जीतें और उनका शुक्रिया अदा करें।
मोके पर क्लब अध्यक्ष श्रीमति पिंकी पोद्दार ,सचिव नवलजीत कौर,अनुराधा श्रॉफ,रंजू अरोड़ा,मधु बेरालिया,ममता अग्रवाल, जसप्रीत कौर ,निधि बुधिया आदि लोग उपस्थित थे l